मोहला,21 अगस्त । कलेक्टर ने आज मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहन का मुआयना किया। इस मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी। सुराजी गांव योजना अंतर्गत स्थापित गौठानों में एम्बुलेटरी सेवा प्रजनन, उपचार, निवारण कार्य किया जाएगा।
पशुओं के सामान्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच व पशुधन का ईलाज बीमारी का पता लगाने के लिए तत्काल रोग जांच सेवा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर अम्बुलकर एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।