बिलासपुर : फिट इंडिया शपथ के साथ SECL में राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत

बिलासपुर, 21 अगस्त । एसईसीएल में आज फिट इंडिया शपथ के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन आगन्तुक कक्ष में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन द्वारा निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, महाप्रबंधक (कल्याण) रत्नेश श्रीवास्तव, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उपस्थितों को फिट इंडिया प्रतिज्ञा दिलवाई।


युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार हर वर्ष 29 अगस्त को जाने-माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 21 अगस्त से 29 अगस्त के बीच राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पूरे भारत में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के खेल दिवस की थीम, “एक समावेशी एवं स्वस्थ समाज के लिए खेल” है।


इसी क्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में 21 अगस्त से 29 अगस्त के बीच राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]