KORBA :हजरत इमाम हुसैन की याद में कोरबा में हूई विशाल सुफी कान्फ्रेंस

कोरबा,19 अगस्त I अहले सुन्नतवल जमात के तत्वावधान में आयोजित 17 अगस्त की रात 10 बजे इंदिरा स्टेडियम स्थित राजीव गांधी आडोटोरियम में हजरत इमाम हुसैन की याद में विशाल सुफी कान्फ्रेंस आयोजित हुई‌। प्रखर वक्ता और सिलसिला -ए-हामीदिया के पिरो मुर्शिद हजरत डाक्टर शाह जाकीर हामीद किबला ने अपने प्रवचन में कहा कि, जब जब भी दिन में कोई बिगाड़ पैदा करता है, तो उसे सुधारने के लिए अपना बलिदान देना पड़ता है। ईराक में भी यजीद ने धर्म को अपनी मनमर्जी से चलाना चाहा,तो हजरतइमामहुसैन ने अपना बलिदान देकर दिन को बचाया।


सुफी विचारधारा में एकता ,समानता,और विविधता में एकता समाहित है, इसलिए लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, मुंबई व कर्नाटक से आए सुफीपंथ के अनुयाईयो का स्वागत किया।
मंच पर शाह सलीम चिश्ती, आबीदखान फिरोज अली शाह, अमजदखान अकरम अंसारी, यूसुफ अलीशाह, इरफानअलीशाह,रौशन अलीशाह,कारी सैय्यद मोहम्मद शब्बीरअशरफी अखलाकखान मौलाना अजीजूल हक
नवाब खान, इमरान खान,आरीफ खान उपस्थित थे।


कार्यक्रम के सफलतार्थ मंसुर शेख,अनवर खान, बंटी खान, बबलू खान, अशरफ अली ,इमरान खान ने विशाल सुफी कान्फ्रेंस के आयोजन हेतू प्रयास किया। आरीफ खान तथा नवाब खान आभार व्यक्त किया।