KORBA : शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय में स्वीप रंगोली एव पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

कोरबा, 19 अगस्त I भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर तथा कार्यालय कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा में आज दिनांक 19.10.2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप रंगोली एवं पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I

फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत युवाओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता एवं भागीदारी निभाया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती साधना करें ने विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु अपील किया एवं स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों में बढ़.चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया महाविद्यालय के ैटम्म्च् नोडल अधिकारी श्री बलराम कुर्रे एवं केंपस एम्बेसडर तथा ईएलसी क्लब के सक्रिय वॉलिंटियर के समन्वय एवं सहभागिता से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर बी. एल. साय श्री अजय कुमार पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सुश्री ज्योति राठौर श्रीमती कुंदन आनंद सुश्री दिव्या पटेल तथा महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वन्दना बरेठ, बी.ए. प्रथम ए द्वितीय स्थान मधु कष्यप, बी.एस.सी. तृतीयए तृतीय स्थान पूजा कुमारीए

पोस्टर चित्रकला में प्रथम स्थान आषादीप मिंज बी.एस.सी द्वितीय, ए द्वितीय स्थान बबीता राठौर बी.एस.सी. द्वितीय ए तृतीय स्थान मुस्कान बी.एस.सी प्रथमए उक्त स्वीप प्रतियोगिता महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के सक्रिय स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के सहयोग एवं सहभागिता से आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से निखिल साहू ए हर्षवर्धनए हुमांशु साहू ए जिया सोनी ए अदिति जांगड़े ए रविंद्र राठिया ए सत्येंद्र राठिया सहरानीय सहयोग दिया ।