जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

जशपुरनगर,18 अगस्त । महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश की ओर से जिले में संचालित बाल देख-रेख संस्था शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह बालक व सर्मपित बाल गृह बालिका का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने संस्थाओं में संरक्षित बालकों को शासन की ओर से निर्धारित मेनू अनुसार भोजन, नाश्ता और बालको के लिए नियमित पढ़ाई के लिए ट्युशन टीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रकाश ने बरसात के मौसम को देखते हुए आवश्यक प्राथमिकी औषधी उपलब्ध कराने तथा बच्चों को सुखा हुआ कपड़ा उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने  शासकीय बाल सम्प्र्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों के वोकेशनल ट्रेनिंग संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की गई व शीघ्र टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं इंस्टालेशन विषय पर चल रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया और उक्त प्रशिक्षण को और अधिक कारगर ढंग से कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने गृह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, सी.सी.टीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने के लिए कहा और काउन्सलर से चर्चा करके बच्चों की मानसिक स्थिति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई से संबंधित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बाल गृह बालिका में साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिसके लिए निर्धारित समय में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया।

बालिकाओं हेतु डायनिंग रूम, टीवी हॉल की कमी देखी गई। संस्था को अन्य भवन चयनित करने के लिए कहा गया। बालिकाओं के कक्ष किशोर न्याय अधिनियम में दिये गये निर्देशानुसार आयुवार पृथक-पृथक कक्ष नहीं पाया गया, जिसे सुधारने के लिए सक्त निर्देश दिये गये साथ ही अंग्रेजी व गणित विषय के लिए ट्युशन टीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये और बालिकाओं से चर्चा भी की गई। सभी बालिकायें शालाओं में अध्ययनरत है।