जांजगीर : पुलिस द्वारा अब तक लोगों को 17,202 अभिव्यक्ति डाउनलोड कराया जा चुका है…घरेलु हिंसा, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में दी जा रही है जानकारी

0 “अभिब्यक्ति एप” के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

0 अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत मिलने पर 11 अपराध पंजीबद्ध तथा 03 शिकायतों पर प्रतिबंधात्मक कार्यावाही किया गया

0 जिला पुलिस द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जाकर लोगो को जागरूक करते हुयें अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी जा रही है

0 लोगो को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी जा रही है जानकारी।

0 बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उपस्थित महिलाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी दी जा रही है जानकारी

जांजगीर, 17 अगस्त । जिला पुलिस जांजगीर को अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत जैसे प्रार्थिया के मोबाईल में अश्लील मेसेज करने संबंधी शिकायत मिलने पर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

नबालिक बालिका को बलात्कार कर मारकर फेंक देने की शिकायत पर थाना शिवरीनारायण में प्रार्थिया को छेड़छाड़ करने, प्रार्थिया को दहेज के नाम से प्रताड़ित करने, प्रार्थिया को टोनही कहकर गाली गलौच एवं प्रार्थिया को मारपीट कर गाली गलौच करने संबंधी शिकायत पर थाना जांजगीर में प्रार्थिया को टोनही कहकर गाली गलौच करने संबंधी शिकायत पर थाना बिर्रा में आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को त्वरित विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सादर का सबुत पायें जाने से माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया है। थाना जांजगीर, चाम्पा, पामगढ़ का 01-01 प्रकरण का आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है, मिलने पर शीघ्र गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की जावेगी।

जिला पुलिस द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा में अब तक 17,202 लोगो को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया जा चुका है, अधिक से अधिक अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करायें जाने में श्रीमती रीना नीलम कुजूर महिला सेल प्रभारी जांजगीर एवं महिला सेल स्टाफ द्वारा का विशेष योगदान रहा है।