BILASPUR CRIME : अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर, 14 अगस्त । अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते पकड़ा
गया । आरोपी के कब्जे से करीबन 1.5 किलो कीमती
12000 रुपये जप्त किया गया ।

मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्री मती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम ने मुखबिर से सूचना कि नगोई बाईपास रोड चौक सरकंडा में एक व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध गाजा रखकर बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश में बैठा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर अधिकरियो द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर व्यक्ति को पड़कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर टीम द्वारा मुखबिर के बताएं जगह पर पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम विजय सोनी निवसी नगोई सरकंडा बताया जिसे चेक करने पर संदेही के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाजा करीबन 1.5 किलो किमती करीबन ₹12000 मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।