SECL की 40 खदानों में 52 कंपनियां कर रही खनन एवं परिवहन का काम

नई दिल्ली, 11 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से खनन, परिहवन सहित अन्य कार्य हो रहे हैं।

खनन और कोयला परिवहन जैसे कार्यों में देश की कई बड़ी, छोटी कंपनियां सम्मिलित हैं। छत्तीसगढ़ में स्थित एसईसीएल की 40 खदानों में 52 कंपनियां खनन एवं परिवहन का काम कर रही हैं।

देखें कपंनियों की सूची :

  1. विमलेश कुमार शर्मा, कोरबा
  2. विनय कुमार उपाध्याय, चिरिमिरी,कोरिया
  3. विवेक कस्ट्रक्शन, बालको नगर, कोरबा
  4. गेनवेल कमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता
  5. मां पार्वती ट्रांसपोर्ट, कोरबा
  6. जलाराम ट्रासपोर्ट, बिलासपुर
  7. सुनील कुमार अग्रवाल, रायगढ़
  8. राना जी, पावर हाऊस
  9. साई कृपा ट्रासपोर्ट, राजुरा, महाराष्ट्र
  10. बीएफपीएल एएसआईपीएलवी, रामगढ़, झारखण्ड
  11. मान इंजीनियरिंग कंपनी, नागपुर
  12. केडी ट्रांसपोर्ट
  13. करमजीत सिंग एंड कं. लिमिटेड, नागपुर
  14. गोदावरी डेफी- जेवी, रायपुर
  15. एसएससीएम एसईपीएल एससीएसपीएस जेवी, रायपुर
  16. हरि राम गोदारा जेवी, गुजरात
  17. ड्रिलमैन हाउस, रायपुर
  18. जी. एन कन्सट्रक्शन, अम्बिकापुर
  19. नीलकंठ साकार (जेवी), अहमदाबाद
  20. एसएमएस लिमिटेड, नागपुर
  21. सैनिक माइनिंग एड एलाईड सर्विसेज लि.
  22. आर्य प्रसाद (जेवी), रायगढ़
  23. बर्बरीक प्रोजेक्ट लिमिटेड, सूरजपुर
  24. चरणजीत सिंह गुजराल, कोरबा
  25. जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लि. कोलकाता
  26. जेपीडब्ल्यू इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड
  27. जीके एसोसिएट्स
  28. सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी
  29. रमेश कुमार अग्रवाल एंड सन्स
  30. राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लि.
  31. सीएच किशोर कुमार
  32. हेम्स कॉर्पारेशन
  33. केसीसी डीईसीओ जेवी
  34. गैससे नौलक माइनिंग कंपनी
  35. श्री राम माइनिंग एंड इफ़ा (जेवी)
  36. मैसर्स महालक्ष्मी इन्फ्राकॉन्टेक्ट लिमिटेड
  37. मैसर्स कलिंगा कापोरेश लिमिटेड
  38. करतार लॉजिस्टिक्स
  39. श्री रानी सती कैरियर्स
  40. टेक्नोप्लास्ट माइनिंग कॉर्पारशन
  41. हर्ष इंटरप्राइेजस, अम्बिकापुर
  42. चंदन कुमार सिंह, विश्रामपुर
  43. टेक्नोब्लास्ट माइनिंग कॉरपोरेशन
  44. एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लि., कोलकाता
  45. अडानी इंटरप्राइजेस लिमिटेड, अहमदाबाद
  46. एसपीएनटी और एडब्ल्यूएक्ससीएसीओएन जेवी, कोरबा
  47. प्रगति इंडियन रोडलाइन, रायगढ
  48. केएलपी इंटरप्राइजेस, अहमदाबाद
  49. सारदा ऊर्जा एंड मिनरल्स लिमिटेड, नागपुर
  50. पृथ्वी रियलकॉन एंड ट्रांसपोर्टेशन प्रा. लि.
  51. एलसीसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  52. ऑरबिट कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]