Parliament Monsoon Session : ‘अभद्र लक्षण के दर्शन’, संसद में फ्लाइंग किस को लेकर स्मृति का राहुल पर वार…देखें VIDEO…

कसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिलाएं बैठी हुई थीं तब कोई इस तरह फ्लाइंग किस का इशारा करके जाए तो यह काफी अभद्र है.

अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जताना चाहती हूं. जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. जब सदन में महिला सांसद बैठी हुई हैं, उस वक्त फ्लाइंग किस का इशारा किया गया. ऐसे गरिमा विहीन आचरण को सदन में कभी नहीं देखा गया.

स्मृति ईरानी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ये उस खानदान के लक्षण हैं, जिसे आज देश ने भी देख लिया है. केंद्रीय मंत्री के इस आरोप के बाद सदन में हंगामा हुआ, इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]