जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर ने फसल बीमा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

राजनांदगांव,07 अगस्त। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, पार्षद कुलबीर छाबड़ा व कलेक्टर डोमन सिंह ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर किसानों को खरीफ 2023 में फसल टमाटर, बैगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च व अदरक के लिए बीमा कराने के लिए जागरूक करेगी।

उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन की साग-सब्जी  व फलों की खेती करने वाले किसानों को प्रतिकूल मौसम से होने वाले क्षति से बचाने के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इसके तहत इच्छुक ऋणी-अऋणी किसान खरीफ उद्यानिकी फसल के लिए 16 अगस्त 2023 तक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या बीमा कम्पनी, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर अपने उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]