जांजगीर : लोक अभियोजन अधिकारी/लोक अभियोजक को विशेष पैरवी करने से SP द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


जांजगीर-चाम्पा, 06 अगस्त। लोक अभियोजन अधिकारी/लोक अभियोजक को विशेष पैरवी करने से पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

माननीय न्यायालयों में अभियोजन/अभियोजको प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा दी गई।आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा सजा दियें जाने से पीड़ित पक्ष /आहतों को उचित न्याय मिली।

माननीय न्यायालय द्वारा अपराधिक प्रकरण जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर चोट पहुचाने, बलात्कार, अपहरण, मारपीट, चोरी एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में आरोपियों को सजा दी गई।

माननीय न्यायालय जांजगीर में विचाराधीन प्रकरणों में शासन की ओर से (01) श्री राजेश पाण्डेय सत्र न्यायालय लोक अभियोजक जांजगीर (02) श्री चंद्रप्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक पास्को एक्ट जांजगीर (03) श्री किशन सिंह सहायक लोक अभियोजन अधिकारी चाम्पा के द्वारा अपराधिक प्रकरणों में विशेष पैरवी किये जाने से आरोपियों को अलग-अलग धाराओं के अनुसार माननीय नयायालय द्वारा आजीवन कारावास, सश्रम कारावास, अर्थदण्ड से आरोपियों को सजा दियें जाने से पीड़ित पक्ष को उचित न्याय मिला जिसमें जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजक को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।