Skin Care Tips: मानसून के सीजन में स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है। इस मौसम में त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की जरूरत है। अक्सर लोग स्किन को चमकदार बनाने के लिए पार्लर जाते हैं। स्किन पर महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कुछ समय के लिए स्किन ग्लो करने लगती है, लेकिन बार-बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन की चमक खोने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप घर पर ही एक स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। जिससे चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।
स्किन केयर रूटीन करें फॉलो
आप घर पर ही चेहरे पर स्क्रब और फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आप होममेड फेस मास्क या मार्केट से लाया कोई भी फेस मास्क लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी और स्किन ग्लो करेगी।
पेडीक्योर और मैनीक्योर
पैरों और हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हाइजीन मेंटेन करना काफी जरूरी है। इसके लिए महिलाएं अक्सर मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं। मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के बाद पैर और हाथ बहुत खूबसूरत दिखने लगते हैं। 2-4 हफ्ते के गैप में आप घर पर ही पेडीक्योर और मैनीक्योर कर सकते हैं।
बालों को ट्रिम करें
आप घर पर ही बालों को ट्रिम कर सकते हैं। बालों को कैंची से नीचे से ट्रिम करते रहे। इससे स्प्लिट एंड्स की समस्या नहीं होती या तो ऑफ इंटरनेट की मदद से अपने बालों में लेयर्स भी डाल सकते हैं।
फेशियल हेयर रिमूवल
आप घर पर ही वैक्स स्ट्रिप्स या रेजर की मदद से अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। समय-समय पर इसे हटाने से आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
आइब्रो के एक्स्ट्रा बाल घर पर ही निकालें
हम जिस तरह से स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन फॉलो करते हैं, उसी तरह से खुद की ग्रूमिंग भी कर सकते हैं। आप अपनी आईब्रो के एक्स्ट्रा बालों को घर पर ही आसानी से निकाल सकते हैं। आपको सबसे पहले आईब्रो पर पाउडर लगाना होगा। फिर प्लकर की मदद से एक्स्ट्रा बाल निकाल सकते हैं।
[metaslider id="347522"]