कोंडागांव, 06 अगस्त। जिला मत्स्य विभाग के द्वारा बनियागांव से 4 टन अवैध थाई मांगूर मछलियों के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार आंध्र प्रदेश से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एपी 39 टीएस 2347 को मत्स्य विभाग ने 4 टन अवैध थाई मांगुर के साथ जब्त किया है। ट्रक को अवैध थाई मांगूर के साथ कोतवाली थाना कोंडागांव में लाया गया है।
कोंडागांव में मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने प्रतिबंधित मांगुर मछली को जब्त किया है. जब्त मछलियों की कीमत लाखों में है.विभाग ने 3-4 टन मांगुर मछली जब्त किया है. मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एम एस कमल ने जानकारी दी कि, मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर विभाग ने कोंडागांव के आगे बनियागांव के पास एक मिनी ट्रक को रोक कर जांच की. जांच के दौरान विभाग को प्रतिबंधित मांगुर मछली मिली. विभाग ने इन मछलियों को जब्त कर लिया.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश की तरफ से कोई ट्रक मांगुर मछली लेकर आ रहा है, जिसके आधार पर मत्स्य विभाग की टीम ने बनिया गांव के पास वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान लगभग 3 से 4 टन प्रतिबंधित मांगुर मछली वाहन में भरा हुआ पाया गया.मछली को जब्त कर उसे जमीन में दफनाकर नष्ट कर दिया गया है. एम एस कमल, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग ने बताया कि जब्त की गई मछली की कीमत तीन से चार लाख रुपये है.
[metaslider id="347522"]