कवर्धा,05 अगस्त । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि दलदली क्षेत्र के 36 गांव में बिजली 120 घण्टे से नही है। मतलब 5 दिनों से वहां विधुत की व्यवस्था ठप पड़ी है। 36 गांव ब्लेक आउट हो चुका है फिर भी इस समस्या का सुध लेने के लिए शासन प्रशासन भी ब्लैक आउट हो गए है।
उन्होंने बताया कि दलदली,बमन्तरा,बरघाट, पिपरखुटा, बगमदा, हडही, कोइलरी साजाटोला, कसैकुण्ड, मुकाम, चेन्द्रादादर, धनवाही, बनगौरा, सुकझर, भुरसी, पकरी, अंधरीकचार, सलगी,डराई, सेंसता, केसमर्दा, बोदाई, बाँकी, झोला, खुरीपानी, मुंडादादर, गभोडा के ग्रामवासी 5 दिनों से बिना लाइट के रह रहे है। बरसात होने के कारण जहरीले जीव जंतु से खतरा हमेशा बना रहता है। सम्बंधित विभाग को सूचना होने के बाद अभी तक समस्या बनी हुई है।
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र की समस्या सुनने वाले कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नही है जो इनकी समस्याओं का निराकरण कर सके। 120 घण्टे से बिजली का न होना और अभी तक नही बन पाना शासन प्रशासन की नाकामी है। शहरों में 1 घण्टे के लिए बिजली गोल हो जाती है तो पूरा विभाग बिजली सुधारने में लग जाता है। लेकिन ग्रामीण और वनांचल में 1 घण्टा नही,1 दिन नही, 120-120 घण्टे यानी 5 दिन तक लाइट गोल होने के बाद विभाग ही गोल हो गया है। बिजली विभाग ही ब्लैक आउट हो चुका है, जिसे जोगी कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। यदि शीघ्र से शीघ्र दलदली क्षेत्र में विधुत समस्या का निराकरण नही किया गया तो इन 36 गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर जोगी कांग्रेस बिजली कार्यालय का घेराव करेगी।
[metaslider id="347522"]