CG News :वीणा कॉलेज में मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस

सूरजपुर,05 अगस्त। वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर में  अजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर के संचालक विजय राज अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के लिये शपथ दिलाया गया, मुख्य अतिथि अजय तिवारी ने समस्त उपस्थित छात्राओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। देश के विकास के लिए मतदान करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है।

इसलिए जिन-जिन लोगों के वोटर आई.डी. अभी तक नहीं बन पाया है, वे सर्वप्रथम अपने पंचायत या वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं अन्य माध्यम से वोटर आई.डी. बनवायें और स्वयं भी मतदान करें और आस-पास के सभी लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें। संस्था के संचालक विजय राज अग्रवाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुनावी जागरूकता पैदा करना है, और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करना है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में एक मत का अहम योगदान है, अपने मत के अधिकारों को जाने और स्वयं के विवेक एवं इच्छा शक्ति से मतदान दिवस के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।