रेडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग व नर्सिंग कॉलेज ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

कवर्धा,04 अगस्त  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय कबीरधाम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओ ने नारे के द्वारा “सारे काम छोड दो, पहले मतदाता सूची में नाम जोड दो“। “उम्र अठारह पुरी है, मतदाता सूची में नाम जरूरी है“ नारे लगाते हुए लोगों को जागरूकत किया।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सूर्यवंशी ने बताया कि  विद्यार्थियों को मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के बारे मे जानकारी दी गई।

एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वा सकते हैं। उपस्थित छात्राओं की जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है उन्हे जुडवाने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क करने या कालेज में नाम जुडवाने हेतु फार्म भरकर निर्वाचन कार्यालय में जमा करने कहा गया है।  सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर डॉ.सलिल मिश्रा, डॉ पुष्पा चंद्रवंशी, बालाराम साहू जिला समन्वयक रेडक्रास, स्मिता सीपी मेट्रन, माया दुबे, सिम्मी, निशा भारती, गैंदलाल, फुलखेस, छत्रपाल, गोकुल, अजय परस्ते, रामचंद , टीकाराम, विक्की दुबे, हरिश, रूपेश सहित नर्सिंग कालेज के स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।