जिला न्यायाधीश ने किया जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण

कवर्धा ,04 अगस्त। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा दुबे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित प्रताप चन्द्रा ने शुक्रवार को जिला जेल कबीरधाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला जेल के पाकशाला एवं समस्त बैरकों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान विचाराधीन बंदियों के लिए समुचित साफ-सफाई सहित दाल, चावल, सब्जियां व अन्य खाने-पीने के पौष्टिक आवश्यक सामाग्री की गुणवत्ता उचित पाई गई।

साथ ही न्यायाधीश ने बंदीगणों के शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जेल के जेलर ने बताया कि जिला जेल कबीरधाम में नियमित तौर पर डॉक्टर के उपस्थित होने के निर्देश है। समय-समय में ड्रगिस्ट आते है, वर्तमान में अनपुस्थित थे तथा जेल मैन्यूअल के हिसाब से और बेहतर रखने के लिए निर्देशित किया गया। जिला जेल कबीरधाम में वर्तमान में 05 सजायाफ्ता, 06 सिविल तथा 189 अभिरक्षाधीन बंदी निरूद्ध है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]