सारंगढ़-बिलाईगढ़, 03 अगस्त 2023 I कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज शासकीय विद्यालय गुड़ेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की पढ़ाई के संबंध में शिक्षकों से अद्यतन जानकारी ली। इसके पश्चात् कलेक्टर आठवीं कक्षा के छात्रों से रूबरू हुई, इस दौरान बच्चों ने हिन्दी पाठ्यपुस्तक से पानीपत का युध्द के बारे में पढ़कर बताया। छात्रा कु. नम्रता की हिन्दी कापी की जांच कर कलेक्टर ने लिखावट की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। साथ ही विज्ञान विषय से जुड़े सवाल पूछे जिस पर बच्चों की हाजिर जवाबी और विषय में उनकी पकड़ को देखते हुए उपस्थित विषय शिक्षिका की तारीफ की।
कलेक्टर ने छात्रों को सलाह दी कि स्कूल में पढ़ने के अलावा घर में भी अपनी तैयारी करें। इसके अलावा विद्यालय के स्टाॅफ से ग्राउंड में जमा पानी को देखकर उसकी निकासी की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने साल्हेओना के शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। ट्रेनिंग के पश्चात् नवीन भर्ती लेकर आए शिक्षकों से पढ़ाई के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विषयवार अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया और शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद महानदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने चंद्रपुर पुल में बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया। पुल का वर्तमान जलस्तर 47 फीट था। बताया गया कि पिछले वर्ष के आंकड़ों की बात करें तो 55 फीट में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। इसके पश्चात् कलेक्टर ने सरिया स्थित नदीगांव पुल का भी निरीक्षण किया एवं डुबान क्षेत्र में आने वाले गाँवों की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका वर्मा एवं तहसीलदार आयुष तिवारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]