भारतीय अंगदान दिवस पर SECL मुख्यालय में ली गयी प्रतिज्ञा

अंगदान-जीवनदान, जीवनदान-महादान – 03 अगस्त 2023 भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के.पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ डा. श्रीमती प्रतिभा पाठक, महाप्रबंधक (कार्मिक/आईआर/एनईई) अनूप कुमार संतोषी, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों – कर्मचारियों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निम्न प्रतिज्ञा का पठन किया i

जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया- “मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं अपने ऐसे अंगों और उत्तकों को, जिनका उपयोग मेरी मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सकता है, दान करूंगा । हमारे देश में प्रत्यारोपण के लिए अंगों और उत्तकों की कमी को देखते हुए, मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवम उत्तक दान करने के लिए प्रेरित करने के सभी प्रयास करूंगा ।”