IND vs WI: ‘आप MS धोनी नहीं हैं’, पूर्व ओपनर के इस बयान पर आया ईशान किशन का जवाब, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

नई दिल्ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का वेस्टइंडीज दौरा अब तक सफल रहा है। उन्होंने सभी वनडे मैचों में अर्धशतक बनाए। तीसरे वनडे में अर्धशतक के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक खास क्लब में एंट्री ली, जिसमें एमएस धोनी, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वह द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अब ईशान का एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है। उन्होंने स्टंपिंग अपील के दौरान मैच की कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा के साथ मजेदार ‘बातचीत’ भी की।

दरअसल, तीसरे वनडे के दौरान आकाश चोपड़ा ने स्टंपिंग की एक अपील के दौरान ऑन-एयर कहा- यह बहुत दुर्लभ है कि आप स्टंपिंग और रन आउट के लिए रिव्यू करते हैं। अब तक मैं बैटर का पैर जमीन पर देख रहा हूं। आप रांची से जरूर हैं, लेकिन आपका नाम एमएस धोनी नहीं है। तभी स्टंप माइक ने ईशान की आवाज रिकॉर्ड की। इसे संयोग कहें या कुछ और, स्टंप माइक पर ईशान की आवाज आई और वह ‘हां फिर ठीक है’ कहते हुए सुनाई दिए। ईशान की आवाज की टाइमिंग इतनी परफेक्ट थी कि लगा वह आकाश को जवाब दे रहे हैं।

Fixing ki baat par haste hue' - Fans react to viral image of Ishan Kishan  having chat with MS Dhoni ahead of MI vs CSK clash in IPL 2023 - Sky247.net

इस पर आकाश के साथ कमेंट्री कर रहे निखिल और आरपी सिंह भी हंस पड़े। वहीं, आकाश भी अपनी मुस्कान नहीं रोक सके। इसके बाद आकाश ने जवाब दिया- देखें ईशान ने भी जवाब दिया है हमें। कितना प्यारे हैं आप ईशान। हम आपसे प्यार करते हैं। घटना का वीडियो खुद आकाश ने शेयर किया है।

ईशान ने वनडे सीरीज में तीन मैचों में 61.33 की औसत और 111.52 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए थे और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी दिया गया था। ईशान ने सीरीज खत्म होने के बाद कहा था- जिस तरह से मैंने मैच फिनिश किया, उससे मैं खुश नहीं हूं। मैं सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाना चाहता था। मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही बात कही थी और यही रोल दिया था। मैं मैदान पर रहकर बड़ा स्कोर कर सकता था। अगली बार मैं इसकी ही कोशिश करूंगा। पिछले मैचों को भूलकर फिर से शुरुआत करूंगा। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]