C.G. NEWS : शिक्षकों के न होने से नाराज अभिभावकों व बच्चों ने शासकीय प्राथमिक शाला पझरापाली में जड़ दिया ताला

महासमुंद। जिले में शिक्षकों की कमी के चलते जिले के कई स्कूलों में तालाबंदी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सरायपाली ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला पझरापाली से आया है।

यहां स्कूल में शिक्षक की कमी से नाराज ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की मांग करते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दिया।

इस स्कूल में 65 बच्चें पढ़ाने वाला केवल एक ही शिक्षक है। वह भी रिटायर होने जा रहा है। एक शिक्षक के भरोसे 5 कक्षाएं संचालित हो रही है। जिससे ना तो बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो पा रही है और ना कुछ सीख पा रहे हैं।

शिक्षक की कमी को लेकर, नाराज ग्रामीणों ने स्कूल और प्रधान पाठक कक्ष में ताला लगा दिया। सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर भी मौके पर पालको और छात्रों की मांग को जायज ठहराते हुए उनको अपना समर्थन करने पहुंची।