नारायणपुर,01 अगस्त । कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होने जिले में संचालित आश्रम एवं छात्रावासों के मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने हैण्डपंप की मरम्मत, जाति प्रमाण पत्र, किसानों के केसीसी कार्ड बनाने, लोक सेवा केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं का सतत संचालित करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होने जिले में किये जा रहे भर्तियां, राजीव युवा मितान क्लब की राशि वितरण, ओरछा में क्लब एवं आंगनबाड़ी निर्माण और खिलौना खरीदने का समीक्षा किया। टेमरूगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम फुडेर के हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरण करने, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन वितरण, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बच्चों को कोचिंग दिये जाने, बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा और मुख्यमंत्री घोशणा के अनुरूप बनाये जाने वाले सड़क, स्कूल आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही अत्यंत प्राथमिकता वाले योजनाओं का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृशि, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा, विद्युत, पशुधन, मत्स्य, पुलिस एवं सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, विद्यालय के अपूर्ण भवन को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट के भंडारण एवं वितरण तथा उचित मूल्य दुकान एवं आयुश्मान कार्ड बनाने तथा हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने समीक्षा करते हुए सामाजिक सहायता पेंशन प्रकरण तथा नक्सल पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दिलाने, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
कलेक्टर अजीत वसंत ने लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने तथा नगर के चौक चौराहों में बनाये जा रहे प्रतिमाओं का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनावरण किया जाएगा उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिले के छत्तीसगढ़ ओलंपिक के विजेताओं को राशि उनके खाते में स्थानांतरित किये जाने हेतु खेल अधिकारी को खिलाड़ियों का उकाउंट उपलब्ध कराने निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर अभीशेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, सहायक आयुक्त आदिवासी शाखा रामसिंह शोरी, तहसीलदार अभयजीत मण्डावी, सुमित बघेल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.आर.कुंवर, उपसंचालक कृशि बीएस बघेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]