करबला के शहीदों की याद में 150 से अधिक लोगो ने किया रक्तदान

रायपुर 23 जुलाई। करबला के महान शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 शहीदों की याद में रविवार को हैदरी ब्लड ग्रुप ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह ब्लड कैम्प रायपुर के मोमिन पारा स्थित हैदरी इमामबाड़ा में सुबह 10 बजे से किया गया जो कि शाम 6 बजे तक चला।



कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके साथियों का बड़ी बेरहमी से खून बहाया गया था। यहां तक कि छः माह के बच्चे के गले को भी लहू लुहान कर दिया गया था। उन्हीं महान बलिदानियों, जिनका संदेश था, जियो और जीने दो, को श्रद्धांजलि देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुरूषों के साथ साथ महिलाओ और नौजवानों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर की सफलता में बिलासा ब्लड सेंटर का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी समाज के लोगों ने जमकर प्रशंसा की।


इस शिविर में मानवता प्रेमीयों ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर रक्तदान किया। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से मुहब्बत करने वाले , उनके मानने वाले , करबला की याद मनाने वालों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करके करबला के शहीदों को श्रध्दांजलि दी। इस रक्तदान शिविर में 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]