अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में 04 आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा,22 जुलाई । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.07.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना सारागांव, बम्हनीडीह, बिर्रा क्षेत्र के ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है। कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया पाया गया कि थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम लखुर्री में आरोपी (01) मनीष कुमार सहिस के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) रमेश कुमार यादव के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम तालदेवरी के (03) रामकुमार बघेल के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब ग्राम सोनादाह निवासी (04) शैलेन्द्र कुमार खुंटे के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 08 पाव देशी प्लेन शराब, 13 पाव गोवा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से आरोपी मनीष कुमार सहिस, रमेश कुमार यादव के विरूद्ध थाना सारागांव में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी रामकुमार बघेल, शैलेन्द्र कुमार खुंटे के विरूद्ध थाना बिर्रा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही यदुमणी सिदार sdop चांपा, निरी0 रामकुमार जैन, उपनिरी पुष्पराज साहू, सउनि सियाराम यादव, प्रआर सरीफुद्दीन खान, अनिल अजगल्ले, आरक्षक दिलमोहन यादव, अंचल कटकवार, सतीष मैना, दुर्गा प्रसाद जगत, हरप्रसाद सिन्हा, योगेश बंजारे, गोवर्धन टाईगर, गौकरण, महिला आर रेणु कुजूर, लक्ष्मी रात्रे का सराहनीय योगदान रहा

आरोपीगण

(01) मनीष कुमार सहिस उम्र 30 साल निवासी लखुर्री सारागांव

(02)रमेश कुमार यादव उम्र 44 साल निवासी लखुरी सारागाव

(03) शैलेन्द्र कुमार खुंटे उम्र 47 साल निवासी तालदेवरी बिर्रा

(04) रामकुमार बघेल उम्र 37 साल निवासी सोनादाहा बिर्रा

आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब

(01) मनीष कुमार सहिस के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब

(02) रमेश कुमार यादव के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब

(03) रामकुमार बघेल के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब

(04) शैलेन्द्र कुमार खुंटे के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 08 पाव देशी प्लेन शराब, 13 पाव गोवा अंग्रेजी शराब

कुल बरामद शराब 63.780 लीटर

रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम लखुर्री, तालदेवरी, सोनादाह में लवारिस हालात में 03 क्वींटल महुआ लहान मिलने पर टीम द्वारा नष्ट किया गया है

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]