BILASPUR : चांदी के जेवर एवं 1 क्विंटल चावल, बढाईपन एवं अन्य सामान चोरी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 22 जुलाई । जिले की थाना पचपेडी पुलिस ने चांदी के जेवर एवं 1 क्विंटल चावल, बढाईपन एव अन्य सामान चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार किया है। चोरी किये एक बोरी चावल एवं बढाईपन एव अन्य सामान बरामद । नाम आरोपी÷ रंजित टंडन पिता दादू राम टंडन उम्र 24 साल साकिन निवासी टंडन पारा पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.05.2023 को प्रार्थिया संतरा बाई पति बिरजू सूर्यवंशी उम्र 60 साल निवासी पचपेडी कि थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 30.04.23 को प्रार्थिया अपने घर में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में अकलतरा जिला जांजगीर चांपा गयी थी। जो आज दिनांक 07.05.2023 को अपने घर वापस आयी तो देखी की दरवाजा का कुंडी उखड़ा हुआ था अंदर जाकर देखी तो पहले कमरा का सामान बिखरा हुआ था पेटी का ताला टुटा हुआ था खोलकर देखी तो पेटी अंदर रखे 10 तोला एक जोड़ा चांदी का पायल नहीं था तथा दोनो कमरे में रखा सोसायटी का चावल करीबन 04 क्वींटल एवं बढ़ाईपन का सामान कुल जुमला कीमती 14000 रुपये का नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थीयां के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


मामले को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही लगातार चोरी की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में दिनांक 21.7. 2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की रंजित टंडन निवासी पचपेड़ी का चोरी का सामान अपने घर मे छिपा कर रखा है सूचना पर पचपेड़ी पुलिस टीम के द्वारा संदेही के सकूनत पर दबिश देकर संदेही से बारीकी से पुछताछ किया जो दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के निशादेही पर एक बोरी चावल तथा बढाईपन एवं अन्य सामान किमती 5000 रू बरामद कर जप्त किया गया कर आरोपी को दिनांक 21.07.2023 को 16:40 बजे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स0उ0नि मानिक लाल लहरे, आरक्षक अश्वनी पटेल का विशेष योगदान रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]