राष्ट्रीय जल भृत मानचित्रण प्रोग्राम के तहत पीपीटी दी प्रेजेंटेशन

जशपुरनगर 21 जुलाई। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड रायपुर के वैज्ञानिक मुकेश आनंद की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में आज जशपुर जिले पर राष्ट्रीय जल भृत मानचित्रण प्रोग्राम के तहत वर्ष 2020 में की गई स्टडी पर पॉवर पॉइंट प्रसेंटेशन दी गई।

जिसमें उन्होंने जशपुर जिले की भूजल संबंधी विस्तृत जानकारी पेश की व जल भृत के पुनर्भरण के लिए प्लान भी प्रस्तुत किया। इस बैठक में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय व जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।