Ireland के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं Jasprit Bumrah? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah comeback to Team India against Ireland: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम वनडे विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन कोई निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि वह अगले महीने होने वाले तीन मैचों की टी20 के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।

सभी मैच खेल पाएंगे बुमराह-

18 अगस्त से आयरलैंड (Ind vs Ire) के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए अगर भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ठीक हो जाते हैं तो भी वह तीनों मैच खेल पाएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल होगा। बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में हुई सर्जरी के बाद रिहैब सेशन के लिए इन दिनों बेंगलुरु में एनसीए में हैं।

विश्व कप से पहले वापसी-

(Jasprit Bumrah comeback) की वापसी कराना है। वह चाहेंगे कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बुमराह खेलें। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि एक अलिखित नियम हुआ करता था कि अगर कोई चोट के कारण लंबी छुट्टी से वापस आता है, तो उसे अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कुछ घरेलू टूर्नामेंट्स खेलने होंगे।

पूरी तरह से फिट नहीं बुमराह?-

एनसीए और सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह को इस सबके लिए छूट दी है, क्योंकि बुमराह देवधर ट्रॉफी मैचों के लिए वेस्ट जोन टीम का हिस्सा नहीं है। इसका मतलब यह भी है कि अब तक पूरी तरह से मैच के लिए फिट नहीं है नहीं तो वह देवधर ट्रॉफी का एक मैच खेल सकते थे।  आयरलैंड टी20 के लिए टीम की घोषणा कुछ दिनों बाद होने की संभावना है, जिससे बुमराह को वापसी का पूरा मौका मिलेगा।

अजीत अगरकर को सौंपेंगे रिपोर्ट-

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एनसीए फिजियो सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट सौंपेंगे। अगर फिजियो की रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह चार ओवर गेंदबाजी के अलावा 16 ओवर में फील्डिंग भी कर सकते हैं। साथ ही वह 40 ओवर में भी खेल सकते हैं तो बुमराह का सेलेक्शन होना निश्चित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]