BIG BREAKING : संविदा कर्मियों को मिलेगा 100 प्रतिशत वेतन, सरकारी अवकाश और ग्रेच्युटी के लिए भी होंगे पात्र…

भोपाल । मध्यप्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाली है। जिसके मद्देनजर एमपी सरकार प्रदेश की जनता को कई सौगात दे रही है। म.प्र. कैबिनेट ने संशोधित संविदा नीति के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके अनुसार संविदा कर्मियों को 100 प्रतिशत वेतन, बीमा, सरकारी अवकाश की पात्रता और ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।

बीते दिनों मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि प्रदेश के कर्मचारियों को 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी दिया जाएगा। अभी 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है, चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 से 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

जुलाई से भत्ता लागू हो जाएगा और अगस्त में इसका भुगतान होगा। कर्मचारियों को छह माह का एरियर भुगतान भी किया जाएगा, जनवरी से लागू यह एरियर भुगतान तीन किस्तों में होगा। जिन कर्मचारियों ने जुलाई 2023 को 35 वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर ली है उन्हें चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]