Raipur News :4 कारोबारी के यहां आयकर विभाग कर रही छापेमारी, पढ़े अपडेट

रायपुर,18 जुलाई। राजधानी और बिलासपुर में आयकर ने 4 कारोबारी समूह में छापेमारी शुरू कर दी है। स्टील,कोल कारोबारी, रामअवतार अग्रवाल, रेलवे के ठेकेदार और रायपुर के वंदना ग्रुप में जांच चल रही है। इनमें सत्या पावर बिलासपुरका स्टील और कोल का कारोबार है। सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल,पवन अग्रवाल श्रीकांत वर्मा मार्ग के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी (रतनपुर) स्थित प्लांट में दबिश दी है।बिलासपुर में ही जगमल चौक स्थित सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार और वंदना ग्लोबल रायपुर शामिल हैं। इन सबके आपस में कारोबारी रिश्ते है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में 100 अफसरों की बड़ी टीम जांच कर रही है। टीम में सभी 100 अफसर अन्य राज्यों के हैं।

आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। शुरूआती जानकारी के अनुसार अग्रवाल परिवार के सो कर उठने से पहले ही टीम ने इनके ठिकानों को घेर लिया। इनके संभलने से पहले ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बता दें कि सत्या पावर कम्पनी, सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील और उर्जा निर्माण का भी काम करता है। करीब दो साल पहले भी आयकर ने रेड किया था।संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है। ग्रुप जहां रेड चल रहा है जिसमें सत्या पॉवर बिलासपुर, वंदना ग्लोबल ग्रुप, रायपुर, झाझरिया ग्रुप, बिलासपुर और ईश्वर टीएमटी ग्रुप, रायपुर शामिल है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]