रायगढ़,18 जुलाई। घरघोड़ा के एक तालाब में शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है। मृतक का नाम सुनील तिग्गा(33) है। वह जशपुर नारायणपुर का रहने वाला था। सुनील 6वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल थे। उसकी पोस्टिंग किरंदुल कांकेर में थी.
अधिकांश स्टूडेंट फेल
कोरोना महामारी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन इसका असर पढ़ाई-लिखाई पर अब तक दिख रहा है। शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी ने जो नतीजे जारी किए हैं, ओवरऑल रिजल्ट 55 फीसदी है। फेल होने वालों में स्नातक पहले और दूसरे साल के विद्यार्थी ज्यादा हैं। कुछ शासकीय और निजी कॉलेजों में तो 30 फीसदी विद्यार्थी ही पास हो सके हैं।
10 फीसदी पूरक भी आए हैं। यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोरोना में लिखने की आदत छूटने को रिजल्ट के खराब होने की वजह बता रहे हैं। खराब रिजल्ट के विरोध में छात्रों के साथ ही एनएसयूआई के सदस्य मंगलवार को पुनर्मूल्यांकन की मांग पर यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे। आज बीए सेकंड ईयर के रिजल्ट भी जारी होंगे।
[metaslider id="347522"]