अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

⏺आरोपी के कब्जे से 2.100 किलोग्राम कीमती 28,000 रूपये का गांजा हुआ बरामद

⏺आरोपी मो0आबिद उम्र 24 वर्ष साकिन न्यू बस स्टैड अकलतरा

⏺आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत की गई कार्यवाही भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा ,15 जुलाई । मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 14.07.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि न्यू बस स्टैड के पीछे अकलतरा निवासी मो0आबिद अपने घर मे अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री हेतु रखा हुआ है कि सूचना से त्वरित कार्यवाही हेतु स्टाफ एंव गवाहो को साथ मे लेकर मौके पर रवाना होकर आरोपी मो0 आबिद के सकुनत मे जाकर विधिवत कार्यवाही करने पर आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टि क के बोरी के अंदर 2.100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ कि आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 356/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया ।

विवेचना के दौरान आरोपी मो0 आबिद उम्र 24 वर्ष साकिन न्यू बस स्टैड के पीछे अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा,सउनि अरूण सिंह आरक्षक 655 प्रदीप दुबे ,आरक्षक 432 विवेक ठाकुर आर,784 गुलशन लकडा एंव म.आर.888 अंजना लकडा का सराहनीय योगदान रहा।