अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 48 बॉटल गोवा शराब जप्त


राजनांदगांव, 15 जुलाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर डोंगरगढ पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध शराब परिवहन पर डोगरगढ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली की महाराष्ट्र बोर्डर के रास्ते से बोरतलाव होते हुये डोंगरगढ़ की ओर दो पहिया वाहन में 02 व्यक्तियो के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई, थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया। बोरतलाव रोड आरोरा पोल्ट्री फार्म के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था । दौरान चेकिंग एक व्यक्ति कुछ दूर दो पहिया वाहन को रोक पीछे बैठे व्यक्ति को उतारकर मो0सा0 लेकर बोरतलाव की तरफ भाग गये। पीछे बैठे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे गये। पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन सिंह पिता हरभजन सिंह उम्र 34 साल निवासी गुरूद्वारा रोड मानगो थाना मानगो जिला पुर्वी सिंहभूम टाटा नगर झारखंड हाल कुम्हारपारा डोंगरगढ़ का होना बताये पास में रखे थैला की तलाशी लेने पर 48 बॉटल गोवा शराब मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने भांजा गुरवीराज सिंह के साथ म०प्र० से लाना और पुलिस पार्टी के नाकाबंदी को देखकर मुझे छोडकर भाग जाना बताये है। जप्त शराब के संबंध में आरोपी द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी के कब्जे से 48 बॉटल गोवा शराब कीमती 21360/- रू को जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी रंजन सिंह पिता हरभजन सिंह के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 450/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया। उक्त मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी
शेष है ।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव सउनि अशोक साहू आरक्षक चंद्रकांत सोनी, गजेन्द्र भारद्वाज, लक्ष्मी मंडावी, मिलाप बरेठ,प्रद्युमन पैकरा ।