NTPC लारा में आगजनी पर मक ड्रिल आयोजित

रायगढ़ ,15 जुलाई । एनटीपीसी लारा में 14 जुलाई को आगजनी की परिस्थिति में वचव एवं सुरक्षा के ऊपर मोक्क ड्रिल का जीवंत प्रदर्शन किया गया। आगजनी एक दुर्घटना है जो की कहीं भी कभी भी घटित हो सकता है। जिससे जान माल का नुकसान होती है। एनटीपीसी जैसी बड़ी विद्युत परियोजना में विद्युत उत्पादन के लिए करोडो रुपये का साजो सामान लगाया गया है। अगर कभी भी बड़ी आग दुर्घटना घटित होता है तो उस परिस्थिति से निपटने ते हुए कैसे जान माल का बचाव करना है उसकी जीवंत प्रदर्शन किया गया। ताकि दुर्घटना की परिस्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा सकें।

इस अवसर पर छतीसगढ़ शासन अग्निशामन विभाग के निगरानी करने के लिए प्रमोद जोशी, विपिन खाल्खो, फायर मेन, एवं विपिन चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर अग्निशामन विभाग से पार्यवेक्षक रूप से पूरी व्यवस्था की निगरानी की। इस अवसर पर एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक, अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक(प्रचालन), रवी शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), सुरक्षा विभाग के अपर महाप्रबंधक रंजन कुमार, सहायक कमांडेंट वुजेन्द्र सिंह तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो, एनटीपीसी लारा हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहते हुए आगजनी की स्थिति में खुद की सुरक्षा करते हुए आग से निपटने की तौर तरीके को समझा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]