CG Assembly Monsoon Session : 4 दिन का मानसून सत्र में 550 सवालों की झड़ी, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में मचेगा हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 18 जुलाई से शुरु होने वाले चार दिन के मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। इसमें से 274 तारांकित सवाल हैं, लेकिन इन सवालों पर चर्चा के लिए विधायकों को केवल तीन बैठकें ही मिलेंगी।

पहले दिन 18 जुलाई को दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह पहला सत्र है इसलिए पहले दिन उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।

94% सवाल लगे ऑनलाइन


विधानसभा में सवाल लगाने के ट्रेंड में भी बड़ा बदलाव आया है। अब विधायक ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सवाल लगा रहे हैं। इस बार 94 फीसदी सवाल ऑनलाइन लगे हैं जबकि केवल 6 फीसदी सवाल ऑफलाइन लगे हैं।

बता दें कि 550 सवाल में से 516 सवाल ऑनलाइन लगे हैं। इसमें से 257 तारांकित और 259 अतारांकित हैं। दूसरी तरफ, ऑफलाइन केवल 34 सवाल लगे हैं। इसमें तारांकित और अतारांकित की संख्या 17- 17 है।