गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर संगीत के विद्यार्थियों द्वारा हर्षो उल्लास किया गया कार्यक्रम


पाली ,14 जुलाई I कबीर कुटी (सरजाल निवास )पाली में शारदा संगीत विद्यालय पाली के संगीत के विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मे अपने गुरुओ को संगीत के सुर और ताल की जुगलबन्दी कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस संगीत संध्या की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर श्रीमती अन्नपूर्णा पाण्डेय द्वारा किया गया। मां शारदे की वन्दना सभी शिष्यों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गुरु वंदना का गायन आई .डी . सरजाल एवं श्रीमती सहोद्री सरजाल द्वारा किया गया। तबला वादन मे किताब सिंह पैकरा का सानिध्य मिला।शास्त्रीय संगीत गुरु सरजाल ने कहा कि गुरु शब्द का संस्कृत में अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। गुरु किसी व्यक्ति विशेष को नहीं कहते, अपितु गुरु तत्त्व है, गुरु ज्ञान है, ज्योतिपुंज है, जो संपूर्ण चराचर जगत में व्याप्त है


जिस ज्ञान की प्राप्ति के बाद मोह उत्पन्न न हो दुखों का शमन हो जाए तथा परब्रह्म अर्थात् स्वयं के स्वरूप की अनुभूति हो जाए ऐसा ज्ञान गुरु कृपा से ही प्राप्त हो सकता है। इस संगीत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने सीखे हुनर की प्रस्तुति देकर गुरु के प्रति सम्मान प्रकट किया इनमें कु० सुदिक्षा शुक्ला ‘ द्वारा राग भूपाली में नमन कर चतुर गुरु चरना, कु.आयुषी साहू द्वारा राग काफी खेलत नंद कुमार बृज मे ,कु. आदिती कश्यप द्वारा राग खमाज में चरण परत बिनती करत, कु प्रिंसी पड़वार रामेश्वर पड़वार द्वारा राम मालकौस में जय देव देव शंकरा लक्ष्य सोनकर विनय सोनकर द्वारा राग- दुर्गा सखी मोरी रुमभुम ,श्रीमती सहोद्री सरजाल आर डी- सरजाल द्वारा राग के दार मे सतगुरु नाम के सुमिरन कु पृथा मिश्रा अन्सुमाला द्वारा राग- यमन-प्रथम सुमिर गणनायक कु जायती साहू,द्वारा राग-देश शीतल पावन बहे मोरे अंगना , अर्थव कुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल द्वारा सोलो वादन तबला में , सुगम संगीत श्रीमती ज्योत्स्ना वैष्णव तूही मेरे मंदिर , कु मान्या डिक्सेना – मुझे लगी श्याम से प्रीत ,श्रीमती दिशा मरावी सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आया है श्रीमती किरन कश्यप एक प्यार का नग्मा है।

कु० सिद्धी मरावी – हमे और जीने की चाहत न होती रामेश्वर पड़वार – रचाए जो सिंगार परभु ने इस प्रकार संगीत , शिष्यों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। मंच संचालन डी०के०जायसवाल (लल्ला गुरुजी) द्वारा किया गया। इस संगीतमय कार्यक्रम में विनय कुमार सोनकर उपाध्यक्ष न०पं०-पाली ( एस० एल० मरावी वरिष्ठ करारोपण अधिकारी पाली- चिन्ता राम साहू- वरिष्ठ नागरिक शिव नारायण कश्यप प्रा. शा. रंगोले, धर्मेंद्र कश्यप महमाया आटोपार्टस पाली , अस्थिर महंत दर्री कोरबा श्रीमती याचना महंत श्रीमती पूनम पड़वार पाली श्रीमती कमला जायसवाल,श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा श्रीमती संजू सोनकरश्रीमती कविता अशोक परिहार, श्रीमती ससिता सिंह,श्रीमती मंजू शुक्ला , श्रीमती शिवाली डिक्सेना,श्रीमती अर्चना साहू घनश्याम साहू, हरगोविन्द डिक्सेना रमाकांत शुक्ला प्रकाश वैष्णव लाफा भोजेस साहू शारदा महिला मंडल श्रीमती अन्नपूर्णा पांडे श्रीमती किरण तिवारीश्रीमती दीपा राजपूत श्रीमती रामेश्वरी कश्यप श्रीमती जानकी डिक्सेना,श्रीमती रमा पटेल , श्रीमती श्रृंखला वर्मा, श्रीमती मीना मिश्रा, श्रीमती कांति पटेल, श्रीमती रोशनी चौबे, श्रीमती प्रभा सिंह श्रीमती सावित्री साहू आदि उपस्थित रहे।