मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में EVM का प्रदर्शन

बेमेतरा ,14 जुलाई । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आगामी  विधानसभा निर्वाचन  को देखते हुए मतदाताओं के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया गया।  मतदाताओं से डमी वोट डलवाये गए और मतदान की प्रक्रिया को बताया जा रहा है। शाम 5ः00 बजे तक तकरीबन 200 लोगों ने डमी मतदान किया और ईवीएम प्रक्रिया संबंधित जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस एल्मा ने पहुंचकर कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले नागरिक, मतदाताओं को दी जा रही मतदान संबंधी जानकारी मौजूद कर्मचारियों राजेश, चेतन और संतोष से ली। उन्होंने ईवीएम के प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा। मतदाताओं से भी बातचीत की। निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा आने वाले नागरिकों व मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं की विस्तार जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव मौजूद थे।

मतदाताओं को यह भी बात बतायी जा रही है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  (जिसे ईवीएम भी कहा जाता है) इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को  करने में सहायता करती है। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दो यूनिटों से तैयार किया गया है, कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि मतदान अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि कर सके।

ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ, मतदान पत्र जारी करने के बजाय, मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और/या प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।