BREAKING : बदले गए भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग, डिप्टी सीएम को मिला ऊर्जा विभाग, रवींद्र चौबे और मरकाम को मिली यह जिम्मेदारी 

रायपुर। छहत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद आज पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। प्रदेश कांग्रेस संगठन और कैबिनेट में फेरबदल के बाद अब मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर बहुत पहले ही संकते दे चुके थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ऊर्जा विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है। वहीं मंत्री रवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही सीनियर मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग दिया मिला है। दूसरी ओर नए मंत्री बने मरकाम को ST SC, OBC  अल्पसंख्यक विभाग विभाग दिया गया है।