बालोद,14 जुलाई । जुआरियों के खिलाफ मंगचुवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोलिंग टीम ग्राम नरसुटोला की ओर रवाना हुआ था, इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नरसुटोला के जंगल में आम जगह पर कई जुआरी पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं।
जिस पर टीम रवाना होकर घेराबंदी कर छापेमारी की तो 8 व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये। नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मधुकर सोनटेके पिता सोमनाथ सोनटेके उम्र 50 वर्ष साकिन बेंदरकट्टा थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव (छ.ग.) (02) हेमलाल मंडावी पिता आशा राम मंडावी उम्र 21 वर्ष साकिन अम्बागढ़ चौकी (03) राधेश्याम सिन्हा पिता स्व. अक्तु राम सिन्हा उम्र 35 वर्ष साकिन कौड़ीकसा थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) (04) जीवन सिन्हा पिता हिरा सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन कौड़ीकसा थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) (05) तुमेश्वर निर्मलकर पिता रामाधार उम्र 25 वर्ष साकिन गोडलवाही थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव (छ. ग.) (06) अलक निषाद पिता राजकुमार उम्र 33 वर्ष साकिन कुम्हारी थाना खडगांव जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) (07) जगेश्वर सिन्हा पिता धनेश सिन्हा उम्र 28 वर्ष साकिन आटरा थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) (08) भीखम देवांगन पिता यादराम उम्र 32 वर्ष साकिन पथर्री थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव (छ.ग.) का रहने वाला बताया।
जिसके पास से 52 पत्ती ताश एवं 11500 रूपये नगदी जप्त कर अपराध कमांक 16 / 23 धारा 3 ( 2 ) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक दिलीप नारायण, प्र. आर. यज्ञदत्त ठाकुर, प्र. आर. दिगम्बर वर्मा, आर. सुनील नेताम, आर. अजय बघेल, आर. उत्तम पटेल, आर. ओमप्रकाश कौमार्य, आर. अन्नू उइके का योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]