Kuno National Park : कूनो में एक और चीते की हुई मौत, शरीर पर मिले घाव के निशान

Kuno National Park : भोपाल। मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से एक और चीते की मौत की खबर सामने आई है। चीता तेजस को मृत घोषित किया गया। बता दें कि चीते के शरीर पर घाव के निशान मिले है। गर्दन और पीठ पर गंभीर निशान देखे गए है।

बताया जा रहा है कि घाव की वजह से चीते की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक चार दम तोड़ चुके हैं। कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी।

कूनो नेशनल पार्क के सूत्रों ने बताया कि जून के अंत तक साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों को सुरक्षित बाड़े से बाहर निकाल कर खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई है। 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीतों को भारत में आबाद करने के प्रयासों के तहत मध्य प्रदेश वन्यजीव प्राधिकरण मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क के मुक्त घूमने वाले क्षेत्रों में पांच और चीते को सेफ एनक्लोजर से छोड़ने के लिए तैयार हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]