जांजगीर चांपा : SP द्वारा अपराध एवं शिकायत की समीक्षा मिटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई

जांजगीर चांपा, 9 जुलाई । पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा अपराध एवं शिकायत की समीक्षा मिटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई। जिले के राजपत्रित अधिकारी / थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मिटिंग में गंभीर अपराधों एवं महिला संबधि अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु निर्देश दिया गया। जिले में अवैध शराब बिक्री जुआ / सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयें।थाना/ चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में निवासरत् कोटवारों कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया।

आज पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में अपराध समीक्षा मिटिंग आहूत की गई जिसमें मिटिंग के दौरान अधिकारियों को गंभीर अपराधों एवं महिला संबधि अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने, जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ / सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक कार्यवाही करने, साथ ही थाना क्षेत्र में निवासरत कोटवारो कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया।

उपरोक्त मिटिंग में अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक, निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती सविता दास उप पुलिस अधीक्षक अजाक, एवं शैलेन्द्र पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक एवं जिले के थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]