पटना ,08 जुलाई । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। इसके तहत 400 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए स्वीकृत की है। साल 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग वकी ओर से 268 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस साल 400 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है।
पांच कुलपतियों के नीतिगत फैसले लेने पर पाबंदी
वहीं, राज्य के पटना विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। ऐसे में राजभवन ने सावधानी बरतते हुए संबंधित पांच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा किसी प्रकार की नियुक्ति करने, प्रशासनिक और वित्तीय मामले संबंधी निर्णय पर रोक लगा दी है।
राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू के मुताबिक राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर की ओर से संबंधित कुलपतियों को आदेश दिया गया है कि संबंधित विश्वविद्यालयों में किसी प्रकार का नीतिगत फैसला, नई नियुक्ति व स्थानातंरण आदि की कार्रवाई नहीं की जाए।
[metaslider id="347522"]