शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा 7 जुलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा में 5 जुलाई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस बीच बड़ी संख्या में पालक गण एवं छात्र छात्राएं सहित विद्यालय के शिक्षक एवंशिक्षिकाये उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराया गया साथ ही राज्य शासन द्वारा कोरबा जिला ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क दी जाने वाली गणवेश एवं पुस्तक का वितरण अतिथियों के शुभ हाथो तो द्वारा किया गया साथी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।

विद्यालय के प्रधान पाठक जे पी कोसले ने उपस्थित पालक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में पदस्थ समस्त शिक्षको के साथ ही अतिथि के रूप में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जन भी शासकीय विद्यालय में ही पढ़कर आज इस मुकाम में पहुंचे हैं इसलिए आप सभी उपस्थित छात्र-छात्राएं विशेषकर पालको से विनम्र आग्रह करता हूं कि आप किसी भी स्थिति में अपने मन में यह बात कभी नहीं लाना है कि हमारे बच्चे शासकीय विद्यालय में पढ़ते हैं क्या अच्छी ऊंची पदों पर पदस्थ हो पाएंगे क्या मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि आज की स्थिति में हमारे प्रदेश के कई मंत्रीयो के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शासकीय विद्यालय में ही पढ़कर हमारे प्रदेश एवं देश की सेवा कर रहे हैं एवं हमारे प्रदेश के कई वरिष्ठ आईपीएस एवं आईएएस अधिकारी के बच्चे भी शासकीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं इसलिए किसी भी स्थिति में शासकीय विद्यालय की गरिमा कम नहीं होगी आज साथी मनीराम जांगड़े ने यह भी कहा कि हमारे इस वार्ड के पार्षद सुरेंद्र जयसवाल जी के अथक प्रयास से इस विद्यालय में कई सराहनीय विकास कार्य किए हैं इसके लिए वे सदा बधाई के पात्र रहेंगे राज्य शासन द्वारा शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य को लेकर कई सराहनीय योजना संचालित किए हैं जैसे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम स्कूल जहां आप सभी पालक गण जाकर देख सकते हैं कि उक्त विद्यालयों की पढ़ाई व्यवस्था कितनी अच्छी है हमारे जमाने में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक जमीन में बैठकर पढ़ाई करते थे लेकिन आज कक्षा पहली से लेकर स्नातक स्तर के भी बच्चे टेबल में बैठकर पढ़ाई करते हैं एवं हर प्रकार की सुविधा भी उन्हें मुहैया कराया जा रहा है उक्त साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में सर्वश्री निकिता जेकब रामेश्वरी रात्र कमलेश महोबिया बुधराम निषाद मनीष यादव श्रीमती जेपी राजवाड़े राबिया सईद शकुंतला डनसेना निवेदित कटकवार उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निकिता जी का के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित पालक गणों को खीर पुरी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।