नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे साथ ही कंपनी ने OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Buds 2r से भी पर्दा उठा दिया। नए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर, 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 5G Price
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की बिक्री अगस्त में शुरू होगी। इस फोन को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus Nord CE 3 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और यह 950 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन दी गई है। Nord CE 3 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
OnePlus Nord CE 3 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है जो डिस्प्ले पर दिए गए पंच-होल कटआउट में मौजूद है।
वनप्लस नॉर्ड 3 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होती है। नॉर्ड सीई 3 5जी में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, NFC और डॉल्बी एटमस सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
[metaslider id="347522"]