भारत के वेस्टइंडीज दौरे की आधिकारिक शुरुआत 12 जुलाई से होगी. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया आपस में ही मैच खेलकर प्रैक्टिस कर रही है. इस मैच में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा. यह वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. बुधवार को टीम के खिलाड़ियों ने आपस में ही मुकाबला खेला.
इस मैच में कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाते हुए नजर आए. इसी वजह से वह आउट भी गए. वह इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. बाएं हाथ के पेसर जयदेव उनादकट ने पहले ओवर द विकेट कुछ गेंद फेंकी. इसके बाद वह राउंड द विकेट आए और ऑफ स्टंप के बाहर एक गुड लेंथ गेंद फेंकी. विराट ने इस गेंद का पीछा किया. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप फील्डर ने आसान सा कैच लपका.
पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं. बीते तीन साल में उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में सिर्फ 31.76 के औसत से 1239 रन बनाए हैं. इसमें छह हाफ सेंचुरी और एकमात्र सेंचुरी है. यह सेंचुरी भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में लगाई थी.
कोहली सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपनी पुरानी फॉर्म के करीब पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब भी किंग कोहली वाले अंदाज से काफी दूर हैं. विराट की कोशिश होगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चरण की शुरुआत वह धमाकेदार अंदाज से करें.
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे 2023 का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
12 जुलाई- 16 जुलाई: पहला टेस्ट, विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (शाम 7:30 बजे)
20 जुलाई-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद (शाम 7:30 बजे)
27 जुलाई: पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे)
29 जुलाई: दूसरा वनडे, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे)
1 अगस्त: तीसरा वनडे, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद (शाम 7:00 बजे)
3 अगस्त: पहला टी20 मैच, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद (रात 8:00 बजे)
6 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (रात 8:00 बजे)
8 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (रात 8:00 बजे)
12 अगस्त: चौथा टी20 मैच, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे)
13 अगस्त: 5वां टी20 मैच, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे)
[metaslider id="347522"]