CMA Kickboxing Academy Korba के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 4 पदक

जालंधर पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग टीम को 12 स्वर्ण, 9 रजत एवं 9 कांस्य सहित कुल 30 पदक

पदक तालिका अनुसार राज्य की टीम को देश में चौथा स्थान

राज्य के विभिन्न जिलों के 52 किकबाकसर और 8 आफिशियल की टीम हुई शामिल

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में आयोजित हुई प्रतियोगिता

रायपुर, 6 जुलाई । वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पंजाब किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में दिनांक 1 से 5 जुलाई 2023 तक सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 10 वी राज्य स्तरीय सीनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। इन्होंने बताया कि में उक्त प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में राज्य के रायपुर, कोरबा ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,सरगुजा, धमतरी सहित जिलों के 52 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लिया।


कोरबा जिले के सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी से महिला वर्ग में श्रेया शुक्ला ने अलग अलग इवेंट्स में 2 स्वर्ण तथा पुरुष वर्ग में चांद साहू ने रजत एवं अशोक साहू ने कांस्य पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश को चार पदक दिए। जिले के अन्य प्रतिभागियों में से लोकिता चौहान, प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, पराग राजवाड़े, चाँद साहू, सोमेश् साहू, जगदीश यादव, संजय कुमार, हेमंत कुमार यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अभिभावक प्रमोद साहू, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय,देवसागर साहू, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मालकर,अमरदीप सिंह,चंदन टोप्पो,प्रवीण बंजारे, रितेश साहा,शानू महराज, रमेश साहू, शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]