JOB ALERT: राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर, आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने से 30 दिन तक कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन 28 जून को जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्र में महिला जिस आंगनबाडी कंद्र के लिए चयन हो रहा है उसके राजस्व ग्राम की व शहरी क्षेत्र से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र परिक्षेत्र के वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए. विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला को ससुराल और मायके दोनों स्थानों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जा सकेगा. राजस्थान में आंगनबाड़ी पदों पर भर्तियां भरतपुर, सीकर और बारां जिले में निकली है.
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता:-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिनी कार्यकर्ता/सहायिका पद के लिए महिला कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदक का विवाहित होना आवश्यक है.
आयु सीमा:-
आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा एवं विशेष योग्यजन के प्रकरण में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी. आंगनबाड़ी वर्कर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
[metaslider id="347522"]