समाधान शिविर लगाकर थाना परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर एवं कंडरका ने ग्राम नवागांव, खिसोरा, खंगारपाट में जागरूकता अभियान

• नशा मुक्ति, सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को किया गया जागरूक।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा समाधान शिविर लगाकर नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03,04.07.2023 को थाना प्रभारी परपोडी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, पुलिस चौकी प्रभारी देवकर उप निरीक्षक टी.आर.कोसिमा, पुलिस चौकी कंडरका सउनि डी.एल.सोना एवं स्टाफ द्वारा थाना परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर एवं कंडरका ने ग्राम नवागांव, खिसोरा, खंगारपाट में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा थ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया।