G-20 Summit : जी-20 समूह की बैठक के लिए तैयारियां शुरू, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे कार्य

G-20 Summit : इंदौर । जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक इसी माह इंदौर में होने वाली हैं। 19 से 21 जुलाई तक होने वाली इस बैठक में एम्प्लाईमेंट वर्किंग ग्रुप (ईडब्ल्यूजी) की बैठक होगी, जबकि अंतिम दिन 25 देशों के मंत्री बैठक करेंगे। यह जी-20 देशों के अधिकारियों की अंतिम हैं। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यक्रम के दायित्व सौंप दिए है।

G-20 Summit : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इडब्ल्यूजी ओर एलईएमएम बैठक आयोजन किया जाएगा। जी-20 देशों की बैठक विदेश मंत्रालय और श्रम रोजगार मंत्रालय की देखरेख में होने जा रही है। भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी बैठक स्थल का निरीक्षण कर चुके। बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

लाल बाग पैलेस में लगने वाली इस प्रदर्शनी में खाद पदार्थों और भारतीय संस्कृति से जुड़ी जानकारियां प्रतिनिधियों को मिलेगी। गौरतलब है कि 13 से 15 फरवरी के बीच जी-20 देशों के कृषि आधारित बैठक इंदौर में आयोजित हो चुकी है। यह बैठक बायपास स्थित होटल में आयोजित हुई थी।

इन अधिकारियों को सौंपे दायित्व-

– कार्यक्रम स्थल प्रंबधन व्यवस्था :- अपर कलेक्टर राजेश राठौड़, एसडीएम जूनी इंदौर अंशुल खरे एवं नायब तहसीलदार शैफाली अग्रवाल देखेंगे।

– कल्चरल प्रोग्राम (शेरेटन होटल) :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा, एसडीएम खुडैल अक्षय मरकाम तथा सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर अनिल पवार

– मीडिया संबंधी कार्य :- अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई

– हैंडीक्राफ्ट, मिलेट उत्पाद प्रदर्शनी :- अपर कलेक्टर सपना एम लोवंशी, जिला हस्तकरघा अधिकारी दिनेश कुमार, उप संचालक उद्यानिकी एसके गुर्जर तथा उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण एसएस राजपूत

– लायजिंग आफिसर व्यवस्था :- अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान

– आवास व्यवस्था :- एडीएम अजयदेव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगंज विनोद राठौर, वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग इंदौर मनीष खरे तथा एडीईओ आबकारी बालकृष्ण वर्मा

– परिवहन व्यवस्था:- एसडीएम कनाडिया शास्वत शर्मा, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम मनोज पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा तथा नायब तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया

– स्वागत तथा विदाई:- इंदौर विकास प्रधारिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार एवं सहायक भू-अर्जन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण सुदीप मीणा, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी रोहन सक्सेना तथा क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार को एयरपोर्ट एवं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्वागत तथा विदाई संबंधी व्यवस्थाओं का दायित्व सौपा गया है।

– भोजन व्यवस्था :- अपर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएलमारू

– एयरपोर्ट व्यवस्था:- अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा देखेंगे।

– हेरीटेज वॉक एवं साइकिलिंग:- सीइओ स्मार्ट सिटी दिव्यांक सिंह और एसडीएम अंशुल खरे आदि देखेंगे।