RAIGARH POLICE की जुआ रेड कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, 24,920 रूपये जब्त

रायगढ़ , 4 जुलाई । पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर रेड कार्यवाही करते हुए जुआ फड़ से 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं  जुआरियों के पास से पुलिस ने 24,920 रूपये जब्त किया है।

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खम्हार में खुडखुड़िया पट्टी में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया, जहां जुआ खेलने वाले पुलिस को देखकर भागने निकले, वहीं जुआ खिलाने वाला जगदीश प्रसाद निषाद पिता गजानंद निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे जिला सक्ती को मौके से जुआ सामग्री खुडखुड़िया पट्टी गोटी झंडी मुंडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कुल 1820 रुपये जब्ती की गई, आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है।

वहीं चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खंडेकर के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा घघरा तालाब के पास जुआ फड़ पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जुआडियों से नगद ₹23000 तथा 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है । आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार जुआड़ी –

(1) मंगेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 35 साल साकिन रतन महका चौकी खरसिया

(2) गगन अग्रवाल पिता अनुप अग्रवाल उम्र 25 साल साकिन गंजबाजार खरसिया

(3) ईशन यादव पिता ठुबुल राम यादव उम्र 36 साल साकिन सपिया थाना डभरा जिला सक्ती

(4) शेरसिंह गबेल पिता जोईधा सिंह गबेल उम्र 50 साल साकिन गाडाबोरदी थाना खरसिया पकड़े गये ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]