पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव ,03 जुलाई । अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम एवं थाना स्टाफ की टीम गठित की गई। दिनांक 02.07.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि नल घर मोहारा के पास राजनांदगांव में दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है, कि मुखबीर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर नल घर मोहारा के पास पहुुंचे जहां पुलिस गाड़ी को देखकर शराब खरीदने वाले भाग गये।

रेड कार्यवाही करने पर दो व्यक्ति शराब बिक्री करते हुये मिला जिसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति अपना नाम लोकेश पराते पिता तेजराम पराते उम्र 30 साल साकिन शांति नगर पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव एवं दूसरा व्यक्ति मंगल निषाद पिता समलिया निषाद उम्र 41 साल साकिन सिंगदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का होना बताया। आरोपी लोकेश पराते के कब्जे से एक चांवल बोरी में एवं 02 सफेद बोरी में देशी प्लेन शराब कुल 220 पौवा जुमला 39.600 बल्क लीटर कीमती 17,600 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 4,900 रूपये कुल 22,500 रूपये एवं दो नग विवो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपीगण के खिलाफ अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 336/2023 कायम किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव चन्द्रा, सउनि इब्राहिम खान, महिला प्रधान आरक्षक खुशबू नागवंशी, आरक्षक कमल यादव, देवेन्द्र पाल एवं साइबर सेल से प्रभारी साइबर सेल सउनि द्वारका प्रसाद लाउत्रे, सउनि संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक वसंतराव, आरक्षक अमित सोनी, दुर्गेश भूआर्य, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]